छत्तीसगढ़ :कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को

Share

इस बैठक में सीएम कई अहम फैसले ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि कृषि, महिलाओं और स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं को कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि इस बैठक में राज्य के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था, रोजगार और अधोसंरचना जैसे राज्यहित के विषय भी एजेंडे में शामिल किए जा सकते हैं।