बीएसएफ ने सात किलो हेरोइन समेत तस्कर पकड़ा

Share

बीएसएफ के अनुसार खुफिया विंग की सूचना पर फिरोजपुर में नाकाबंदी की गई थी। वहां एक संदिग्ध को काबू किया गया। जांच व सर्च के दौरान उसकी निशानदेही पर 14 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। पकड़ी की हेरोइन का कुल वजन सात किलो है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये है। बीएसएफ के अनुसार पकड़े गए तस्कर को पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।