झुंझुनू में सेल्फी के चक्कर में जीजा साली की मौत

Share

उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार (28) अपने रिश्तेदारों के साथ छापोली स्थित कदंब कुंड पर पिकनिक मनाने आया था। यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली उसकी साली शिबू (19) कुंड के पास एक चट्टान पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। शिबू को डूबता देख कृष्ण कुमार उसे बचाने कुंड में कूद गया। दोनों गहरे पानी में डूब गए। युवती नोएडा से एमबीबीएस कर रही थी।