बांदा: तालाब में निकला मगरमच्छ, वन विभाग का रेस्क्यू जारी

Share

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। कई बार जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार उसने जाल को अपने तेज दांतों से फाड़ दिया।

बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द से जल्द मगरमच्छ को पकड़ने के निर्देश दिए। वन दरोगा सत्यम द्विवेदी ने बताया कि टीम लगातार प्रयास कर रही है और जब तक मगरमच्छ को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक रेस्क्यू जारी रहेगा।

रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के कर्मचारी शुभम द्विवेदी, विवेक त्रिपाठी, सुशील कुमार, सहायक रमेश कुमार, प्रेम, राजू, जय सिंह सक्रिय हैं। वहीं, गोताखोरों में मुन्नीलाल, गुलाब, लखन, कृष्णपाल, राजा, छोटकौना और दीपू लगातार मेहनत कर रहे हैं।

गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है, क्योंकि मगरमच्छ अब भी तालाब में मौजूद है और देर शाम तक पकड़ से बाहर है।