बलिया के एसपी ने पुलिस महकमे की ओवरहालिंग कर दी है। उन्होंने बुधवार की रात एक साथ बड़े पैमाने पर मलाईदार थानों समेत कई संवेदनशील थानों के प्रभार में बदलाव कर कर दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाकर जिले में चल रही राजनीतिक हलचल को ठंडा करने की कोशिश की है। अभी तो लगभग एक माह ही हुए हैं, जब जिलाधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से उलझने वाले कोतवाली के इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह को हटाकर राकेश सिंह को कमान सौंपी गई थी। एसपी ने शहर कोतवाली की जिम्मेदारी विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी को दी है। जबकि शहर कोतवाली से राकेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं नदीम अहमद फरीदी को नरही जैसे मलाईदार थाने से हटाकर साइबर सेल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अब उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को नरही का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बांसडीह कोतवाली से संजय सिंह को मानीटरिंग सेल में भेजा गया है। जबकि राकेश उपाध्याय को बांसडीह की कमान दी गई है। इसके अलावा अनीता सिंह को महिला थाना, दिनेश पाठक को चितबड़ागांव, मिथिलेश कुमार को खेजुरी, अजय त्रिपाठी को नगरा, रोहन राकेश को हल्दी, विश्वदीप को फेफना, वंश बहादुर सिंह को बांसडीहरोड, अजय पाल को दुबहर, अनुपम जायसवाल को दोकटी, रंजीत विश्वकर्मा को चौकी बिचला घाट भेजा गया है। प्रशांत कुमार चौधरी को मीडिया सेल का प्रभारी और रत्नेश कुमार दूबे को एसपी ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है।