बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: ध्रुव-तनिषा भारत के लिए पहला मिश्रित युगल पदक जीतने से चूके

Share

इस स्पर्धा में देश के लिए पहला पदक जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय जोड़ी को मलेशिया की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी चेन तांग जी और तोह ई वेई से 37 मिनट में 15-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। मलेशियाई जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।

ध्रुव और तनिषा ने विश्व की 5वें नंबर की जोड़ी हांगकांग की तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट को 19-21, 21-12, 21-15 से हराकर अंतिम-8 के मुकाबले में प्रवेश किया था। हालांकि, विश्व की 17वें नंबर की भारतीय जोड़ी, मलेशिया की दबदबे वाली जोड़ी के खिलाफ वही प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी।

बाद में पीवी सिंधु का सामना महिला एकल में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगा, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से भिड़ेगी।