विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा अवधी पाककला एवं आर्ट ऑफ आइसिंग एंड बेकिंग विषय पर कार्यशाला अत्यंत सराहनीय पहल है। यह आयोजन हमारी समृद्ध पाक परंपराओं और आधुनिक तकनीकों का संगम प्रस्तुत करता है। मैं सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूँ।
सेलिब्रिटी शेफ अलका सिंह तोमर ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई अच्छी हॉस्पिटैलिटी एवं छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम के प्रति सकारात्मक प्रदर्शन की बहुत तारीफ की एवं भविष्य में पुनः विभाग में मोटे अनाज पर एक कार्यशाला करने का वादा भी किया।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर सौरभ त्रिपाठी, असिस्टेंट डायरेक्टर शेफ सिद्धार्थ सिंह के साथ विभाग के अन्य सहायक आचार्य शिवांशु सचान, अरविंद चौहान, ऐश्वर्या आर्य, अंकित कुमार, डा रोबिन वर्मा एवं विभाग के प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस अमित पाठक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य वंशिका श्रीवास्तव ने किया। इस सफल कार्यक्रम के लिए प्रायोजक पंडित रेस्टोरेंट, नंदी, कॉफीको, बेकर्सविला, कॉर्नटोस रहे।