अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अल्बानीज के संवाददाता सममेलन के हवाले से अपनी वेबसाइट पर यह समाचार प्रसारित किया है। अल्बानीज ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अक्टूबर में सिडनी में लुईस कॉन्टिनेंटल किचन और दो महीने बाद मेलबर्न में अदास सिनेगॉग पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ था। ऑस्ट्रेलिया के खुफिया प्रमुख माइक बर्गेस ने कहा कि कई महीनों तक चली जांच में इन हमलों और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के बीच संबंधों का पता चला है।