जानकारी के अनुसार, ओडिशा के ब्रजराजनगर निवासी ऋषि झरिया (21) अपने दोस्तों शिव मेहर, आनंद झरिया और सुमीत मेहर के साथ रायगढ़ स्थित अपनी मौसी के घर आया हुआ था। शनिवार देर रात सभी मीना बाजार घूमकर लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे रास्ते में 6 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रुपए की मांग करने लगे। धमकी मिलने पर ऋषि के दोस्त वहां से भाग निकले, जबकि बदमाशों ने ऋषि को पकड़कर उसकी गले की चांदी की चैन और जेब में रखे 5 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित युवक घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और रविवार सुबह जूटमिल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में डीएसपी सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि पीड़ित ने लूट की लिखित शिकायत दी है। मामले की तस्दीक की जा रही है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।