देवनानी मंगलवार को वायुयान से जयपुर से रवाना होकर लखनऊ पहुंचेंगे। देवनानी लखनऊ से सडक मार्ग द्वारा अयोध्या जायेंगे, जहां वे शाम काे अयोध्या में 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव के तहत एक शाम प्रभु झूलेलाल के नाम आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
सुबह राम मंदिर में पूजा- अर्चना के बाद देवनानी बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदन का अवलोकन करेंगे और वहां के अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात करेंगे। देवनानी का बीस अगस्त को सांय जयपुर लौटेगें।