एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस केन्द्र में बुधवार को आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को परेड की बारीकियों को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को अनुशासन कर्तव्यपरायणता एवं दक्षता बनाए रखने हेतु भी एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एसपी ने बताया कि परेड अनुशासन और एकाग्रता का द्योतक है और पंक्तिबद्ध और एक लय में किस तरह कदमताल मिलाया जाता है,वह सिखाता है।
एसपी ने कहा कि पुलिस केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा प्रतिदिन की साथ साप्ताहिक परेड किया जाता है।