जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के बाद वे अपनी बात कह रहे थे। बिट्टा ने कहा कि जब गोली कान के पास से निकलेगी, तब उन्हें समझ आएगा कि एसी कमरों में क्या बोला जाता है। उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले लोग और किसान युद्ध से नहीं डरते। अगर पाकिस्तान आत्मसमर्पण करता है तो उसे रोकने में कोई बुराई नहीं है। इससे पहले बिट्टा सुबह तड़के 2:20 बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने देश में शांति की प्रार्थना की। बिट्टा के आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। वीआईपी मार्ग से मंदिर तक पुलिस बल तैनात रहा। समाधि परिसर के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। मुख्य पुजारी ने विधिवत पूजा करवाई और पवित्र जल का आचमन कराया। बिट्टा ने समाधि पर चादर चढ़ाई।