अनिल कठेरिया बने विहिप के महानगर मंत्री, अविनाश को विभाग सत्संग प्रमुख की जिम्मेदारी

Share

गौरव कश्यप ने आगे बताया कि इसके अलावा राजीव ठाकुर को महानगर संयोजक बजरंग दल, अभिनव भटनागर को महानगर प्रचार सह प्रमुख, अमृत गौड़ को विभाग मंत्री, जोगेंद्र यादव विभाग सह-संयोजक बजरंग दल मुरादाबाद और देवेश कुमार राणा संगठन मंत्री ठाकुर द्वारा तहसील का दायित्व दिया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने सभी को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दीं।