देवमई विकासखण्ड के ग्राम मिराई की नीतू सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने संयुक्त अरब अमीरात के फुजहरा शहर में आयोजित योग एशियाड चैम्पियनशिप में मेडल जीता है।
पिता जितेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि यूएई के फुजैराह शहर में एशियाई योगासन चैम्पियनशिप मे बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन किया है। बेटी की अप्रत्याशित सफलता से हम सब बहुत खुश हैं। मैं बहुत गौरवान्वित हैं। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संयम का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
एशियाड चैम्पियनशिप में चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल और ईरान के एथलीटों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का आयोजन 9-10 अगस्त को जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था।