जगदलपुर:आग से झुलसे ग्रामीण की उपचार के दाैरान हुई माैत

Share

मेकाॅज चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण साधुराम नाग उम्र 53 वर्ष बीती रात को परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में आग जलाने के बाद सोने के लिए चला गया। सोने के दौरान आग कपड़े में पकड़ लिया, जिससे साधुराम झुलस गया, परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया, जहां साधुराम ने आज शनिवार काे दम तोड़ दिया, शनिवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।