भोपाल: चाय पीने जा रहे युवकों की एक्टिवा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, आरोपित चालक फरार

Share

तलैया थाने के प्रधान आरक्षक ब्रजपाल राजावत ने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक्टिवा सवार रशीदिया स्कूल के पास के निवासी जैद पुत्र मोहम्मद तुफैल (20) जहांगीराबाद दोस्त के साथ चाय पीकर इकबाल मैदान से घर के लिए रवाना हुआ था। तभी मोती मस्जिद टंकी के पास सामने से आ रही इटियोस कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 4409 ने जैद की एक्टिवा को चपेट में ले लिया। घटना के बाद कार का चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। कार में सवार दो अन्य युवक भी भागने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। दोनों घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में पहुंचाया है। जहां जैद को गंभीर चोट आई हैं, जबकि उसके साथी को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। जैद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।