स्वतंत्रता दिवस पर सेवा और स्नेह की सौगात – डीएम व एसपी ने बांटी खुशियां

Share

कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई, जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक विभिन्न वार्डों में पहुंचे। उन्होंने भर्ती मरीजों को फल वितरित किए, हालचाल जाना और तीमारदारों से भी आत्मीय संवाद किया। इसके बाद वृद्ध आश्रम में पहुंचे अधिकारियों ने फल वितरण के साथ कुछ दिन पूर्व आयोजित नेत्र जांच शिविर में चयनित वृद्धजनों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने घोषणा की कि सभी वृद्धजन 10 से 15 अक्टूबर के बीच अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए ले जाए जाएंगे। इस घोषणा से वृद्धजनों के चेहरे खुशी से दमक उठे। उन्होंने भावुक होकर अधिकारियों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और स्नेह से दुलार किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।