नाले में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Share

विक्की बीते मंगलवार को मवेशियों को चराने निकला था। इस दौरान वह नाले के पास पहुंचा, जहां सम्भवतः फिसलकर पानी में गिर गया और डूब गया। कुछ देर बाद जब वह लौटकर नहीं आया, तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ ग्रामीणों ने नाले में विक्की के शव को तैरते देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह के मुताबिक जांच की जा रही है।