तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने शुक्रवार काे 23 मिट्टी के मकान के ढह जाने की पुष्टि करते हए बताया कि प्रशासनिक दल मौके पर मौजूद है, हालात पर नजर बनाए हुए हैं। गांवों में स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की जा रही हैं। प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। भाारी बारिश से आई बाढ़ के कारण कोसलनार, मंगनार, बेलनार और बांगोली पंचायतों के लगभग 15 गांवों में अभी भी बिजली आपूर्ति ठप है। साथ ही इन गांवों से सड़क संपर्क मार्ग पहले से ही बंद पड़े हैं।