अहरौरा जलाशय के 22 फाटक खोले गए, गड़ई नदी में 835 क्यूसेक पानी की निकासी

Share

जेई ओमप्रकाश राव ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे अहरौरा बांध का जलस्तर 355 फीट तक पहुँच गया था, वहीं डोंगिया जलाशय 549.3 फीट के स्तर पर भरकर ओवरफ्लो हो रहा है। डोंगिया बांध से एस्केप लेवल से ऊपर का पानी अहरौरा बांध में पहुंचने और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जल स्तर प्रति घंटे एक फीट की दर से बढ़ रहा है।

सुबह पहले साढ़े नौ बजे 11 फाटक खोलकर पानी छोड़ा गया, लेकिन तेज आवक के चलते आधे घंटे बाद सभी 22 फाटक खोलने पड़े।

गड़ई नदी में छोड़े गए पानी से अहरौरा-चकिया मार्ग पर मदारपुर गांव के सामने पुल तीन फीट पानी में डूब गया है। इससे अहरौरा का चकिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया। वहीं लकुरा, बीबी पोखर सहित कई गांवों का रास्ता भी बाढ़ के पानी से बंद हो गया है।

जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ की आशंका व्यक्त की जा रही है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।