पुलिस ने 153 किलो गांजा के साथ दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

Share

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया 17 अगस्त की देर रात उन्‍हें गुप्त सूचना मिली कि जरीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में कुछ लोग अवैध गांजा जमा कर बिक्री की फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी के दौरान कुम्हारडीह से दो तस्कर को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई, जहां से 77 और 75 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा स्टरलिंग रिजर्व, आईकोनिक वाइट, रोयल होल्ड कप ब्रांड की कुल 164 बोतल अवैध शराब और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस अभियान में जरीडीह, पेटरवार और गोमिया थानों के अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल रहे।