सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक सुमीत यादव को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ लोग उसके घर पहुंचे और किसी बहाने से बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके कमर के पास लगी, जिससे वह वहीं गिर गया।
गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल सुमीत को गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर चाईबासा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सुमीत यादव का पूर्व में भी कुछ लोगों से विवाद रह चुका है। फिलहाल, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।