फतेहाबद: घरेलू नौकरानी ने बेटे और बहू के साथ मिलकर की चोरी, तीनों गिरफ्तार

Share

फतेहाबद: घरेलू नौकरानी ने बेटे और बहू के साथ मिलकर की चोरी, तीनों गिरफ्तार

फतेहाबाद, 7 जुलाई (हि.स.)। रतिया के वार्ड नं. 10 स्थित एक मकान में डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी होने के मामले का रतिया पुलिस ने पर्दाफॉश करने में कामयाबी हासिल की है। घर में चोरी की वारदात को घर में ही काम करने वाली एक महिला ने अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर अंजाम दिया था। रतिया पुलिस ने इनके खिलाफ अहम सुराग जुटाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को इस बारे जानकारी देते हुए थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पुत्र रामलुभाया निवासी वार्ड नं. 10, रतिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर से लगभग 1 लाख 50 हजार की नकदी चोरी हो गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के घर में पिछले दो वर्षों से घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत सर्वजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह ने अपने पुत्र लाभ सिंह उर्फ लवप्रीत एवं बहू जसप्रीत कौर पत्नी लवप्रीत निवासी वार्ड नं. 8, हाल वार्ड नं. 14, रतिया के साथ मिलकर 2 जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी 5 जुलाई को तब हुई जब अलमारी में रखी बच्चों की गुल्लक गायब पाई गई। छत पर गुल्लक के टूटे हुए टुकड़े और बिखरे हुए सिक्के मिले। पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुष्टि हुई कि तीनों आरोपियों ने मिलकर यह साजिशन चोरी की। तीनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।