भारी बारिश के चलते किरतपुल मनाली फोरलेन बंद, हजारों वाहन सड़कों पर रूके

Share

मंडी के पास ब्राधीवीर में भी पहाड़ नीचे आ जाने से सड़क पर खड़ी कारण, स्टील की रेलिंग समेत सुकेती खड्ड किनारे जा पहुंची। पूरा दिन लोग इस मार्ग से बंद होने से परेशान हुए। रोजमर्रा की यात्रा करने वाले व कार्यालयों में जाने वालों को भी दूसरे लंबे वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ा। सड़कों पर मलबा इतना अधिक आ गया है कि पूरा दिन प्रयास के बावजूद भी इस मार्ग को खोला नहीं जा सका। जगह जगह मशीनरी लगाकर मलबे को साफ करने की कोशिश जारी रही। जरूरी सामान भी कुल्लू मनाली व लाहुल घाटी नहीं जा सका। पूरा जनजीवन ही इस बारिश ने अस्त व्यस्त कर दिया है।