झज्जर : मामा और दो भांजियों की नहर में डूबने से मौत

Share

बहादुरगढ़ तहसील के गांव रोहद का रहने वाला सुनील शुक्रवार की शाम को अपनी भांजियों रागिनी और उर्मी के साथ कपड़े धोने के लिए रोहद और मांडोठी गांव के बीच एनसीआर नहर पर गया था। कपड़े धोते वक्त उसकी भांजियों के पांव फिसल गए और वह नहर में गिर गई। भांजियों को बचाते हुए मामा सुनील भी नहर में कूद पड़ा और तीनों की डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक नहर में डूबे सुनील व उसकी दोनों भांजियों की तलाश की गई। शनिवार सुबह गोताखोरों की टीम पहुंची और तलाशी कार्य शुरू किया। सुनील का शव उस स्थान से कुछ दूरी पर मिल गया, जहां तीनों नहर में डूबे थे। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान चलाए हुए है। ग्रामीण भी मौके पर अभियान में सहयोग कर रहे हैं। सर्च अभियान में जुटे गोताखोर हवलदार नरेन्द्र ने बताया कि बच्चियों की तलाश अभी जारी है।

गांव रोहद के निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह हादसा नहर पर कपड़े धोते वक्त पांव फिसलने से हुआ। उनके गांव का निवासी सुनील अपने गांव में ही स्थित एक प्लाइवुड फैक्टरी में काम करता था। शुक्रवार को उसका अवकाश था। इसलिए शाम को वह अपनी दोनों भांजियों को साथ लेकर कपड़े धोने के लिए नहर पर पहुंच गया। नहर किनारे कपड़े धोते वक्त पांव फिसलने से एक भांजी डूबने लगी तो दूसरी उसको बचाने के लिए आगे बढ़ी। दूसरी भांजी भी डूबने लगी तो मामा भी नहर में कूद गया। मगर किस्मत बेहद खराब थी। तीनों की ही नहर के गहरे पानी में डूब गए। घटना स्थल पर धोने के लिए लाए गए कपड़े और दोनों बच्चियों व उनके मामा की चप्पलें भी मिली हैं। डूबी हुई बच्चियों की तलाश की जा रही है।