ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। घायल को लोगों ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। दुर्घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।