सोनीपत पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार में 50 आरोपी दबोचे

Share

दोपहर तक ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य जिले को अपराध मुक्त बनाना
था।
इस दौरान कुल 80 टीमों में तैनात 496 पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश
दी और विभिन्न मामलों में शामिल 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत
तीन नए मामले दर्ज कर तीन आरोपियों से 323 बोतल देशी शराब, 145 बोतल विदेशी शराब और
12 बोतल बीयर बरामद की। वहीं, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को 1.8 किलो गांजे
सहित पकड़ा गया।
इसके अलावा तीन उद्घोषित अपराधी व 36 बेल जम्प करने वालों को भी गिरफ्तार
किया गया। सड़क पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी
में 214 चालान काटे गए और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस आयुक्त ने चेतावनी दी कि
अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध छोड़ें, बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर चलाया गया है। पुलिस उपायुक्त नरेन्द्र
कादयान ने जनता से सहयोग की अपील की।