लूणी नदी में रपट पार करते तीन लोग बहे, ग्रामीणों ने रस्सियों से बचाई जान

Share

सुबह जसनगर निवासी एक युवक बाइक से आनंदपुर कालू की ओर जा रहा था। लूणी नदी की रपट पार करते समय बाइक फिसली और युवक सहित नदी में बह गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत रस्सी फेंककर युवक को बाहर निकाला और उसकी बाइक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी रपट पर करीब एक घंटे बाद रोहिसा गांव के एक दंपती भी बाइक से पार कर रहे थे। तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई और दोनों पति-पत्नी बहने लगे। फिर एक बार ग्रामीणों और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रस्सियों की मदद से दोनों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जसनगर पुलिस चौकी प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि लूणी नदी में उफान के चलते पहले ही नेशनल हाईवे-458 पर स्थित रपट को बंद कर दिया गया था। बड़े वाहनों के लिए रपट खोली गई, लेकिन दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर अभी भी मनाही है। इसके बावजूद लोग बाइक से रपट पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है।

कुमावत ने कहा कि रपट पर जाप्ता तैनात है, फिर भी लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं।