महारानी फार्म पुलिया का काम अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा यातायात

Share

जेडीसी आनंदी ने बताया कि वर्षा ऋतु में आमजन को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से जेडीए द्वारा उक्त पुलिया का ऊंचाईकरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में मानसून के दौरान पुलिया के ऊपर से जल प्रवाह हो रहा था। इस पुलिया के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण मेटेरियल और जंग रहित नए सरिए उपयोग में लिए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में उपयोग में लिए जा रहे विभिन्न सरिया कंपनियां सेल , विजाग स्टील और जिंदल पैंथर हैं, जो सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा जिंदल टीएमटी 550-एसडी सरिया के उपयोग के संबंध में एनएबीएल लैब से जांच उपरांत ही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश है।