विद्यालय और समुदाय के आपसी सहयोग से मजबूत होगा समाज का विकास

Share

समाज के विकास की धुरी विद्यालय के आसपास ही घूमती है। इसी बात को ध्यान में रखकर सेजेस सिंगपुर के शिक्षक एक मतेन ,एकजुट होकर विद्यालय में आमूलचूल बदलाव में लगे हुए हैं। समुदाय के लोग भी अब समाज के विकास में विद्यालय की भूमिका को भली भांति समझ कर साझा पहल कर नवाचार रहे हैं। इसी क्रम में एसएमडीसी एवं सिंगपुर के आसपास के सत्रह गांव के समाज प्रमुखों ,पालकों ,एस एम डी सदस्यों की बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें गुड पैरेंटिंग (श्रेष्ठ पालकत्व ) पर विस्तृत बातचीत की गई। शिक्षकों ने कहा कि बातचीत तभी प्रभावी हो सकती है जब पालक उपस्थित हों। शिक्षकों ने तय किया कि पालकों के घर घर जाकर उन्हें आमंत्रित किया जाए। यह तरीका बहुत ही कारगर रहा। बैठक में लगभग 400 लोगों की उपस्थिति रही। बातचीत में बच्चे की दिनचर्या जैसे प्रातः उठने से लेकर सोते तक के क्रियाकलाप पर बिंदुवार चर्चा की गई।

बैठक में कंवर समाज से जितेंद्र गंगासागर,फणीश गंगासागर, कौशल दीवान,ईश्वर दीवान, गणेश दीवान, डेमिन कंवर,सेन समाज से अनिल सेन,चन्द्रभान सेन,नरेश सेन,गोंड़ समाज से सुंदर सिंह कुंजाम, पूनम नेताम,खुमान सिंह मरकाम,हरि मरकाम,रोहित ध्रुव,दुर्योधन मरकाम, बिसाहिन ध्रुव,अंजनी नेताम,पुनीत राम ध्रुव,चमन सोरी,रावत समाज से बुधराम यादव, कुमेश्वरी सहित अन्य मौजूद रहे।