‘सारे जहां से अच्छा’ का प्रीमियर 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। हाल ही में निर्माताओं ने इसका पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा एक गुप्त जंग में जासूस बने हैं। ओवर एंड आउट।”
यह वेब सीरीज 1970 के दशक की राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के दौर को पृष्ठभूमि बनाकर तैयार की गई है। इसकी कहानी में जासूसी, देशभक्ति, बलिदान और कर्तव्य की भावना को गहराई से उकेरा गया है। सीरीज में प्रतीक गांधी एक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जो देश के लिए हर खतरे से लड़ने को तैयार है। यह सीरीज थ्रिल और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण साबित होने वाली है।
———–