एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 11 जुलाई को शहर के एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बहन का अश्लील विडियो बना लिया गया है और वह वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है।
पीडित ने शिकायत में बताया था कि आरोपित अपने साथ रहने के लिये ब्लैक मेल करने के लिए लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बताया कि आरोपी साहिल पुत्र शराफत अली, मूल निवासी- ग्राम ओसीका, थाना- बडौत जिला- बागपत, हाल निवासी- अंगदी स्ट्रीट, अराकेरे विलेज श्रीरंगापटना, कनार्टक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह ओला पार्टी लाइव ऐप के माध्यम से लडकियों से दोस्ती कर और उसके बाद उनके न्यूड विडियो बनाकर उनको अपने साथ रहने व शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैक मेल करता है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल का अवलोकन करने पर मोबाइल से पीडिता के अश्लील विडियो मिलने के साथ ही 10 से अधिक लडकियों के साथ भी इसका सम्पर्क का होना पाया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमलता सेमवाल, मेहराजुद्दीन, आरक्षी दिगम्बर शामिल रहे।