सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर होगी कडी कार्रवाई : अपर प्रशासक

Share

बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि रांची शहर की सफाई व्यवस्था में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी सुबह-सुबह फील्ड में मौजूद रहकर सुनिश्चित करें कि नागरिकों के जागने से पहले ही सड़कों से कचरा पूरी तरह हटा लिया जाए। रांची को स्वच्छ बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में सुधार के निर्देश
अपर प्रशासक ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में सुधार के निर्देश देते हुए एजेंसी से स्वच्छता कॉरपोरेशन को प्रतिदिन शत-प्रतिशत घरों से कूड़ा उठाव सुनिश्चित करने को कहा। तीन दिन से अधिक कूड़ा नहीं उठाने की शिकायत मिलने पर एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही, मुख्य सड़कों और गलियों में डंप कचरा मिलने की स्थिति में संबंधित सुपरवाइजर को उत्तरदायी माना जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्यों के लिए आवश्यक मानव बल और संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम ऐसे लोगों की पहचान करेगा जो सार्वजनिक स्थानों या मुख्य सड़कों पर जानबूझकर कूड़ा फेंकते हैं और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अपर प्रशासक ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कूड़ा इधर-उधर न फेंके और केवल कूड़ा संग्रहण गाड़ियों में ही डालें। यदि किसी मोहल्ले में कई दिनों से कूड़ा गाड़ी नहीं आ रही है, तो इसकी सूचना निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 या स्मार्ट रांची मोबाइल ऐप पर दें।
बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, चंद्रदीप कुमार, गोपेश कुंभकार सहित सभी जोनल और वार्ड सुपरवाइजर और एजेंसी मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।