हस्तशिल्प कलाकर कोमल गुप्ता को मिनिएचर पेंसिल कार्विंग, ज्योति शर्मा को पेंटिंग, उषा रानी क्ले वर्क के लिए स्टेट अवार्ड मिला है। इनके साथ ही कलाकार साक्षी को सांझी आर्ट और ममता त्रिपाठी को माटी कला के लिए अवार्ड मिला है। अवार्ड के रूप में इन्हें प्रशस्ति पत्र और तीन लाख रुपये नकद प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दरअसल ये सभी कलाकार बहादुरगढ़ के विश्व विख्यात हस्त शिल्पी बोंदवाल परिवार के शिष्य हैं। हम आपको बता दें कि बोंदवाल परिवार में पांच राष्ट्रपति अवार्ड विजेता हस्तशिल्प कलाकार हैं। इन्हें यह सम्मान मिलने से बहादुरगढ़ के कला प्रेमियों में खुशी का माहौल है। ये सभी कलाकार बचपन से ही कला प्रेमी रहे हैं और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता हासिल की है।
राष्ट्रीय हस्तशिल्प अवार्ड विजेता सूर्यकांत बोंदवाल का कहना है कि यह सभी कलाकार बेहद प्रतिभावान हैं। इनकी कला में रुचि होने के चलते ही सरकार ने इनकी कला को सम्मान दिया है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद भी किया है।