श्योपुर: पार्वती किनारे नग्न अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Share

श्योपुर, 29 जुलाई । बडौदा थाना क्षेत्र के पनवाड़ गांव में पार्वती नदी किनारे मंगलवार को नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव पत्थरों की चट्टानों में फसा मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के हाथ पर राजू लिखा हुआ है।

बडौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि पार्वती नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई। टीम ने शव का बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शव दो-दिन पुराना होने की वजह से पूरी तरह से फूल चुका है। मृतक शरीर पर एक भी कपडा नहीं था। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतक बारिश में नहाते समय कहीं से बहकर आया है। पुलिस ने शव का बरामद करने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। जिसका बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मृतक की पहचान के लिए शिनाख्त में करने में जुटी है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

मृतक के हाथ पर लिखा है राजू: बताया गया कि मृतक के एक हाथ पर राजू लिखा है हुआ है। एक नाम और भी लिखा है लेकिन वह समझ में नहीं आ रहा है। मृतक पत्थरों की चट्टानों में फसा हुआ था। मृतक कौन है और कहां से बहकर आया है उसकी पहचान होने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है।