राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक वैचारिक संगठन संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष पंकज अवस्थी ने बताया कि रविवार की शाम शास्त्री नगर सर्कल के पास स्थित स्टील भवन में संस्कार भारती जोधपुर महानगर द्वारा विभिन्न कलाओं में निपुण कला साधकों को माला, श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर संस्कार श्री 2025 सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम में जोधपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी रामचंद्र शर्मा बाऊजी, कुमार राजीव , संगीत के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले संगीत कला गुरु रामदेव गौड़ , दिलीप गवैया, जगदीश हर्ष एवं नृत्य कला साधक के लिए निधि माथुर को कला गुरु सम्मान संस्कार श्री 2025 सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ संस्कार भारती के ध्येय गीत एवं प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र जालोरी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम निमित्त विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कार भारती उत्तर पश्चिम क्षेत्र राजस्थान के क्षेत्रीय प्रमुख अरुण कुमार शर्मा ने संस्कार भारती के सदस्यों एवं संस्कार मित्रों को पाथेय प्रदान करते हुए संस्था के उद्देश्यों और उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कला के माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने और नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देने की बात पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जोधपुर प्रान्त के महामंत्री पूनम चंद सुथार , प्रान्त मंत्री भूमिका द्विवेदी, प्रान्त के साहित्य कला विभाग संयोजक कवि आकाश नौरंगी, जोधपुर महानगर उपाध्यक्ष सीमा भुवन माथुर, राजेश चौधरी, दीपेंद्र सिंह राठौड़ , महामंत्री डॉ . श्रवण डऊकिया, कोषाध्यक्ष राजेश राठी, महानगर मंत्री रेणु बोहरा , शुभम भाटी, क्षितिज व्यास, संस्कार भारती जोधपुर महानगर के लोक कला विभाग संयोजक एवं रंगकर्मी राहुल बोड़ा, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. सुनील माथुर , ज्योतिषाचार्य डॉ. मुकेश शर्मा, जितेंद्र सिंह शेखावत, रविंद्र राठौड़ सहित संस्कार भारती जोधपुर महानगर एवं ग्रामीण इकाई के सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य , संस्कार मित्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मांडण ने किया।