इस अवसर पर मंच से वक्ताओं ने हिंदी को न केवल संवाद का साधन, बल्कि संस्कृति और संवेदनाओं का संवाहक बताया। इस अवसर पर कुल 92 विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। जिसमें मंच संचालन विशांत शर्मा ने किया। वहीं पर कालेज की छात्रों पलक, दीक्षा रानी, मुस्कान, पूजू कुमारी ,पूजा ठाकुर, शिल्पा,शिवानी, शुभम भारती और मानसी ने अनुभवों के आईने में हिंदी विषय पर अपने विचार रखे।