पानीपत में सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई रोड़वेज बस,चालक सहित चार घायल
पानीपत, 5 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में शनिवार को हरियाणा रोडवेज की बस ट्रॉले में घुस गई। जिससे ड्राइवर समेत चार यात्री घायल हो गए। ड्राइवर की हालत नाजुक है। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा सुबह के समय राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर हुआ
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को राहगीरों व अन्य सवारियों की मदद से नजदीकी पार्क अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है ।
कैथल डिपो की बस जब दिल्ली जा रही थी तो पुलिस लाइन के सामने ट्रॉले से जा टकराई। दुर्घटना में घायल होने वाले में कैथल के हरसौला गांव का रहने वाला ड्राइवर अशोक, रजनी, कैथल के सांच गांव का रॉबिन और करनाल की विमी गोयल शामिल हैं। बस के कंडक्टर भूपेंद्र ने कहा कि वह सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर कैथल से दिल्ली के लिए रवाना रवाना हुए थे। पानीपत आने के बाद यहां बस स्टैंड से सवारियां बैठाई। बस स्टैंड से निकलने के बाद थोड़ी दूरी पर सड़क के बीच में ट्रॉला खड़ा था। बताया गया कि प्रैशर पाइप फटने से ट्रॉला बीच रोड में खड़ा हो गया था। इसके कारण बस की ट्राले से टक्कर हो गई । भूपेंद्र ने कहा कि चार लोगों को चोटें आई हैं। ड्राइवर को ज्यादा चोट आई है। पैर में फ्रैक्चर आया है। बस में 30-32 सवारियां मौजूद थीं। हादसे के वक्त वह टिकट काट रहा था। पार्क अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप ने कहा कि उनके पास चार मरीज आए हैं।ड्राइवर की हालत गंभीर है।
—————