प्रयागराज : ट्रैक्टर एवं कार की टक्कर में दो युवकों की मौत

Share

प्रयागराज : ट्रैक्टर एवं कार की टक्कर में दो युवकों की मौत

प्रयागराज, 3 जुलाई (हि.स.)। सराय इनायत थाना क्षेत्र में बुधवार रात ट्रैक्टर और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सराय इनायत थाना क्षेत्र में सड़क पर दो युवकों की मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे में मृत कार चालक सराय इनायत के अंदावा बड़केपुर गांव निवासी आशीष सिंह (26) पुत्र मनोज सिंह और ट्रैक्टर चालक थरवई थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी सोनू उर्फ सत्यम (20) पुत्र जहरी के शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी ने बताया कि ट्रैक्टर में बुधवार रात लगभग पौने ग्यारह बजे पीछे से आ रहे बेकाबू कार चालक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक सोनू की भी मौत हो गई। पुलिस टीम परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

—————