यूरिया की हो रही नियमित आपूर्ति, दो दिनों में 4100 मीट्रिक टन खाद प्राप्त

Share

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने रविवार को कहा कि सोमवार से जिलेभर में यूरिया का वितरण तेज गति से प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही ब्रह्मपुत्र एवं चंबल कंपनियों की दो अन्य रेकें भी छिंदवाड़ा पहुंच चुकी हैं, जिनसे अगले एक-दो दिनों में अतिरिक्त 3000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति और होगी।कहा कि स्वयं प्रतिदिन यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, कृषि विभाग, मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि यूरिया का वितरण पूर्णतः सुव्यवस्थित, पारदर्शी और नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए, जिससे हर किसान को समय पर आवश्यक खाद प्राप्त हो सके।
निजी विक्रेताओं के माध्यम से यूरिया का वितरण अब कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में ही होगा। यह व्यवस्था पारदर्शिता बनाए रखने एवं अनियमितताओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई विक्रेता शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेचते हुए अथवा टैगिंग (अन्य वस्तुओं के साथ जबरन बिक्री) जैसे कार्य में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।