शादी का झांसा देकर शिमला की युवती से चार साल तक दुष्कर्म, एफआईआर

Share

मिली जानकारी के अनुसार युवती ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अमित कुमार निवासी पंजाब ने वर्ष 2020 में उससे जान-पहचान बढ़ाई और जल्द शादी करने का वादा किया। इसके बाद आरोपी युवती को अपने साथ अलग-अलग शहरों में ले गया, जिनमें शिमला, चंडीगढ़, पिंजौर, मैसूर (बैंगलोर), अमृतसर और अंबाला जैसे शहर शामिल हैं। इस दौरान उसने शादी का भरोसा देकर युवती के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए।

युवती का आरोप है कि जब उसने शादी की बात दोहराई तो आरोपी हर बार बहाने बनाने लगा और आखिरकार शादी से साफ इन्कार कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने के बाद पीड़िता ने सोलन में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई, जिसे शिमला के महिला पुलिस थाना बीसीएस को भेजा गया।

पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।