12 किलोमीटर की बिजली लाइन भूमिगत करने की तैयारी

Share

12 किलोमीटर की बिजली लाइन भूमिगत करने की तैयारी

हल्द्वानी, 10 जुलाई (हि.स.)। रामनगर से लेकर ढिकुली तक विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया ऊर्जा निगम ने शुरू कर दी है। भूमिगत लाइन के लिए तीन विभागों की एनओसी का इंतजार है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। एनओसी मिलते ही

कार्य शुरू हो जाएगा।

रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत रामनगर की घासमंडो से ढिकुली तक 12 किलोमीटर की भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने का काम होता है। इस कार्य के लिए विभाग की ओर से एनओसी और टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। ऊर्जा निगम को नगर पालिका, नेशनल हाईवे अथॉरिटी और बन विभाग की एनओसी मिलनी है। इसमें सबसे ज्यादा अड़चन वन विभाग से एनओसी मिलने में आएगी।

ऊर्जा निगम के ईई गोबिंद सिंह कार्की के अनुसार ढिकुली से लेकर आमडंडा तक लाइन में फॉल्ट होने पर उसे दुरुस्त करने में कम समय लगेगा।