बजरंग दल के जिला संयोजक रायपुर महानगर विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मान्तरण की शिकायत वे साथियों के साथ पहुंचे थे। डब्ल्यूआरएस कालोनी में एक नवनिर्मित भवन में मिशनरियों के द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। दो बार इस अवैध निर्मित भवन को रेलवे की ओर तोड़ा जा चुका है। उसके बाद फिर से मिशनरियों द्वारा अवैध निर्माण कर मासूम हिन्दुओं के धर्मांतरण के लिए प्रार्थना सभा का संचालन किया जा रहा है।जिसकी शिकायत रेलवे और स्थानीय प्रशासन से की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्ष 2024-25 में (एक अप्रैल 2025 की स्थिति में) ऐसे धर्मान्तरण को लेकर 50 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें 23 मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया गया है , जबकि एक मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।