नागपुरी भाषा परिषद के अध्यक्ष बने प्रमोद राय

Share

बैठक में सर्वसम्मति से परिषद की नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में प्रमोद कुमार राय को अध्यक्ष, डॉ उमेश नंद तिवारी, हरिनंदन महली और राकेश रमन को उपाध्यक्ष, डॉ शकुंतला मिश्र को महामंत्री, डॉ संजय कुमार षाडंगी को संयुक्त सचिव, डॉ सुखदेव साहू और रामदेव बड़ाइक को सचिव, डॉ रामकुमार को कोषाध्यक्ष और डॉ कोरनेलियुस मिंज को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
वहीं पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ कुमारी वासंती, क्षितिश कुमार राय, धनेन्द्र प्रवाही, डॉ प्रमोद कुमार राय, मनोहर महंती को संरक्षक मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में डॉ कारनेलियुस मिंज, डॉ सुभाष साहू, डॉ मनोज कच्छप, डॉ संतोष कुमार भगत, रविंद्र ओहदार, बुद्धेश्वर बड़ाइक, डॉ अंजुलता साहू, डॉ सुनीता टोप्पो, डॉ युगेश कुमार महतो, मीना कुमारी, जलेश्वर महतो, दीपक राणा, नवल किशोर, तबरेज अंसारी को मनोनीत किया गया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ कोरनेलियुस मिंज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। मिंज ने बताया कि परिषद की स्थापना 1960 के दशक में क्षेत्रीय भाषा और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा एवं साहित्यिक विकास के लिए की गई थी। परिषद से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों और शिक्षाविद डॉ भुवनेश्वर अनुज, डॉ कुमारी वासंती, डॉ बीपी केसरी, प्रफुल्ल कुमार राय, प्रमोद कुमार राय ने नागपुरी भाषा की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना समूचा जीवन समर्पित किया। उन्हीं के पदचिह्नों पर भाषा परिषद आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार षाडंगी ने किया।
बैठक में प्रमोद कुमार राय, हरिनंदन महली, राकेश रमण, डॉ. शकुंतला मिश्र, डॉ. संजय कुमार षाडंगी, डॉ. सुखदेव साहू, आशा कुमारी, कृष्ण जीवन पौराणिक, शशिकला पौराणिक सहित अन्य मौजूद थे।