मृतक निरीक्षक रामसाय पैंकरा 27 जुलाई की सुबह लगभग 11 बजे अपने पुराने मकान में सीपेज की समस्या को ठीक कराने के लिए कुछ आवश्यक सामान ढूंढने गए थे। घर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और भवन जर्जर अवस्था में था। सामान खोजने के दौरान उनका हाथ घर में लटक रहे करंट प्रवाहित खुले बिजली तार से छू गया, जिससे वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
लंबे समय तक उनके बाहर न निकलने पर उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने मकान पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि रामसाय पैंकरा का हाथ बिजली के तार से चिपका हुआ था और तार से चिंगारी निकल रही थी। उन्होंने तत्काल झाड़ू की सहायता से बिजली के संपर्क को तोड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर ही निरीक्षक की मृत्यु हो चुकी थी।
सरगुजा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक निरीक्षक रामसाय पैंकरा नारायणपुर थाना (जशपुर) में प्रभारी पद पर पदस्थ थे। छुट्टी के दौरान वे अपने गृहग्राम सुर (थाना सीतापुर) आए हुए थे। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग क्रमांक 141/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस दुःखद घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशिमोहन सिंह ने निरीक्षक रामसाय पैंकरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सेवाओं को याद किया और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी घटना की सूचना मिलने के बाद गहरे शोक में हैं।