मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आज करेंगे नवीन विधायक विश्राम-गृह का भूमि-पूजन

Share

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आज करेंगे नवीन विधायक विश्राम-गृह का भूमि-पूजन

भोपाल, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आज (सोमवार को) प्रातः 10:30 बजे विधायक विश्राम गृह खण्ड-क्र.-1 के सामने, विधायक विश्राम गृह परिसर भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमि-पूजन होगा। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी शामिल होंगे।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि यह नवीन विधायक विश्राम गृह लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ 102 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है। इन फ्लैट्स के लिए 10 मंजिला इमारतों के पांच ब्‍लॉक्‍स बनाए जाएंगे। जिनमें हवा, प्रकाश, हरि‍त पर्यावरण का विशेष ध्‍यान रखा जाएगा। परिसर में सोलर उर्जा प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। निर्माण क्षेत्र में आने वाले वृक्षों को तकनीकी के माध्यम से अन्यत्र स्‍थापित किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश विधानसभा के सदस्‍यों के नि‍वास के लिए अरेरा हिल्‍स पर विधायक विश्रामगृह का निर्माण 1958 में किया गया था। लगभग 67 साल पुराने इन भवनों में से अधिकांश की स्‍थ‍िति जीर्णशीर्ण होने लगी हैं। कई भवनों में बारिश का पानी टपकने एवं प्‍लास्‍टर उखड़ने की समस्‍या का सामना भी सदस्‍यगणों को करना पड़ता है। पुराने आवास तब की वास्‍तुशिल्‍प योजना पर तैयार किए गए थे, वर्तमान में स्‍थानीय आवश्‍यकताओं एवं सुविधाओं की इन आवासों में कमी थी।

सदस्‍यगणों के लिए 102 फ्लेट बनाने का निर्णय मध्‍य प्रदेश शासन ने कैबि‍नेट बैठक में 10 माह पूर्व लिया गया था। सदस्‍यगणों के लिए नवीन आवास विधायक विश्राम गृह के खंड एक और पुराने पारिवारिक खंड के साथ शॉपिंग कॉम्‍पलेक्‍स को तोड़कर उसी स्‍थान पर किया जाएगा। इस परियोजना की लागत लगभग 159.13 करोड़ रुपये है।

सदस्‍यगणों को नवीन आवास में लगभग 2600 स्‍क्‍वायर फिट क्षेत्र में तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, वॉशरूम आदि‍ से युक्‍त सर्व सुविधायुक्‍त आवास की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इसमें सदस्‍यगणों के लिए कार्यालय, निजी स्‍टॉफ एवं पीएसओ कक्ष की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बैडरूम फर्नीचरयुक्‍त तैयार किए जाएंगे।