अपडेट : जांजगीर-चाम्पा में युवक की हत्या का मामला दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार

Share

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपित और मृतक आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिससे यह हत्या हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही सभी तथ्यों का खुलासा करेगी।