मुरैना: पगारा बांध में जल स्तर बढऩे से ऑटोमेटिक गेट खुले

Share

मुरैना, 25 जुलाई । मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले में लगातार दो दिन की बरसात के बाद निकटवर्ती पगारा बांध का जलस्तर 654 फीट से बढक़र 656 होने के बाद ऑटोमेटिक 6 गेट खुल गए । वहीं राजस्व विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने डाउनस्ट्रीम गांव के निवासियों को अलर्ट भी कर दिया है।

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते पगारा बांध में जलस्तर 24 जुलाई की रात से बढऩा शुरू हुआ । 25 जुलाई की प्रात: जल स्तर 655 फिट हो गया । बांध का जलस्तर लेवल 654 फीट का है। जैसे-जैसे बांध में जलस्तर बढ़ता गया वैसे-वैसे ऑटोमेटिक गेट खोलने शुरू हो गए और उनमें से पानी तेज रफ्तार से निकलने लगा । दोपहर में 11 बजे के लगभग जल स्तर 656 फीट 50 भी हो गया । बांध के लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए जिलाधीश अंकित अस्थाना ने एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर, जल संसाधन विभाग के कार्यपाली यंत्री राहुल यादव, उप यंत्री एमके शाक्य आदि को बांध के बढ़ते हुए जल स्तर पर लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बांध पर मौजूद एमके शाक्य, राजेश शाक्य आदि कर्मचारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया है। सभी ऑटोमेटिक गेट खुल गए हैं। डाउनस्ट्रीम वाले गांव के निवासियों को अलर्ट कर दिया है। जल स्तर पर बराबर निगरानी रखी जा रही है । शुक्रवार शाम समाचार लिखे जाने तक जलस्तर 656 फीट से घटकर 655.50 फीट पर आ गया था। लेकिन ऑटोमेटिक गेट खुले हुए थे और उनसे 19374 क्यूसेक पानी पास हो रहा था। बांध के ऑटोमेटिक गेट सात दिन पूर्व भी तेज बारिश के चलते खुल गए थे ।

कार्यपालन यंत्री राहुल यादव का कहना है कि दो दिन की बरसात के बाद बांध का जलस्तर आज 656 फीट पहुंच गया था जो शुक्रवार शाम 6 बजे तक धीरे-धीरे कम होने लगा था। बांध के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।