जमीनी विकास मुद्दों को लेकर विधायक खेमका ने विधानसभा में उठाई आवाज

Share

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों को सदन के समक्ष रखा। उन्होंने निवेदन, याचिका, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल और तारांकित प्रश्नों के माध्यम से पूर्णिया की जमीनी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

विधायक खेमका ने पूर्णिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाई टेंशन तारों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या का समाधान अंडरग्राउंड केबल लाइन बिछाकर करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने खासमहल की जमीन पर वर्षों से बसे लीजधारी निवासियों के लीज नवीनीकरण का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया।

उन्होंने शहरी और ग्रामीण संपर्क मार्गों के सुदृढ़ीकरण की जरूरत को रेखांकित करते हुए नगर निगम वार्ड संख्या 30 के रामबाग सुरेश यादव के घर से डिग्री कॉलेज होते हुए ब्रह्मस्थान तक तथा ईस्ट ब्लॉक के भोगा मोड़ जमुनगाछी से लेकर गोवर्धन पोद्दार, आंगनवाड़ी केंद्र भोगया देहात से गोवर्धन पोद्दार और फरयानी चौक ठाढा होते हुए मुसहरी मंझो सोतारी आदिवासी टोला तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया का चौमुखी विकास हो रहा है और वे लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठा रहे हैं ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित हो सके।