झांसी : 2700 एकड़ क्षेत्रफल में टूस्को लिमिटेड कर रहा सोलर पार्क की स्थापना

Share

पार्क के लिए जमीन से जुड़े लीज एग्रीमेंट का लगभग 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। लगभग 2700 एकड़ क्षेत्रफल में पार्क का निर्माण होना है और 2650 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। लगभग 2000 से अधिक किसानों से जमीन ली गयी है। जमीन का कुछ हिस्सा सरकारी है। यह सोलर पार्क परियोजना क्षेत्र के 8 गांव सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खदौरा और मोती कटरा में फैली है।

टुस्को लिमिटेड को गरौठा सोलर पार्क की स्थापना का काम दिया गया है। पार्क के निर्माण में जुटी कम्पनी के अफसरों के अनुसार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम पूरे किए जा रहे हैं। सोलर पार्क के साथ ही 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम तेज गति से चल रहा है। उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड को यहां ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम दिया गया है। यहां इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम के अंतर्गत दो पुलिंग सब स्टेशन की स्थापना का काम पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

इनका है कहना

टुस्को लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज सरदाना ने बताया कि झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के सोलर पार्क की स्थापना का काम तेज गति से चल रहा है। लीज एग्रीमेंट का काम लगभग पूरा हो चुका है। सोलर पैनल का टेंडर पूरा हो गया है। इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम, ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम इस साल के आखिर तक पूरा हो जाने का अनुमान है।